भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कोई किसी के पास तीन ही परिस्थितियों में जाता है -
1- भाव में
2- अभाव में
3- प्रभाव में
इसलिए आपके पास जब भी कोई आये तो उसे पूरा सम्मान दें पता नहीं वह किस स्थिति में आपके पास आया है
1-भाव से आया है तो बस प्रेम चाहिए
2- अभाव में आया है तो मदद चाहिए और आपको सक्षम समझ कर आया है
3- प्रभाव में आया है तो आप को अभिमान होना चाहिए कि आप इस हेतु स्वयं सक्षम हैं तो उसका तिरस्कार न करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें