लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग..... उसे नष्ट करता है,
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच..... ही नष्ट कर सकती है!!
सोच अच्छी रखो,
निश्चित अच्छा ...... ही होगा !!
Daily Sacred pious thoughts that are inspirational bearing higher values religious hindu mythology stories hindi doha good morning sayings philosophy quotations Om tamil telugu bengali french english kannad punjabi gujarati marathi Spanish translation tool ॐ ओम वचन प्रातः शुभ विचार हिन्दू धर्म आध्यात्म कहानियाँ
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग..... उसे नष्ट करता है,
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच..... ही नष्ट कर सकती है!!
सोच अच्छी रखो,
निश्चित अच्छा ...... ही होगा !!
हे स्वार्थ
तेरा शुक्रिया...
एक तू ही है.
जिसने लोगो को आपस में जोड़ कर रख रखा है...
जीवन क्या है ?
व्हाट्सअप
और
फेसबुक से
बचा हुआ
वक़्त !!
"एक कागज का टुकड़ा
गवर्नर के हस्ताक्षर से
नोट बन जाता है,
जिसे तोड़ने, मरोडने,
गंदा होने एवँ जज॔र होने से भी
उसकी कीमत कम नहीं होती...
आप भी ईश्वर के हस्ताक्षर है,
जब तक आप ना चाहे
आपकी कीमत कम नहीं
हो सकती,
आप अनमोल है ,
अपनी कीमत पहचानिये.
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
Kisi ne kya khoob kaha hai :
ना खुशी खरीद पाता हू ना ही गम बेच पाता हू फिर भी मै ना जाने क्यु हर रोज कमाने जाता हू....
पैर की मोच
और
छोटी सोच,
हमें आगे
बढ़ने नहीं देती ।
टूटी कलम
और
औरो से जलन,
खुद का भाग्य
लिखने नहीं देती ।
काम का आलस
और
पैसो का लालच,
हमें महान
बनने नहीं देता ।
अपना मजहब उंचा
और
गैरो का ओछा,
ये सोच हमें इन्सान
बनने नहीं देती ।
दुनिया में सब चीज
मिल जाती है,....
केवल अपनी गलती
नहीं मिलती.....
भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए...
" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में..।
लोग उतनें ही,
अकेले होते
जा रहे हैं...।।।
इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;
सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं...
किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया...
बोझ शरीर का नही
साँसों का था....
दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे....
“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं..."
हम वक्त और
हालात के
साथ 'शौक'
बदलते हैं,,
दोस्त नही .
MOTIVATIONAL TIP : When we develop the ability to listen to negative comments without losing temper or confidence, it means now we are become matured & truly Educated..!!
"जब हम अपने अंदर बिना गुस्सा हुए और बिना साहस खोये नकारात्मक टिप्पणी सुनने की क्षमता का विकास कर लेते हैं , इसका मतलब है कि हम परिपक्व और सही मायने में शिक्षित हो रहे हैं।"
बोल मीठे ना हों तो
हिचकियाँ भी
नहीं आती..!
कीमती मोबाईलो पर,
अक़्सर घन्टियां भी
नहीं आती..!
घर बड़ा हो या छोटा,
ग़र मिठास ना हो तो
इंसान क्या,चींटियां
भी नहीं आती..!
आशाएं ऐसी हो जो-
मंज़िल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो-
जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो-
संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो-
याद करने को मजबूर करदे ।
समय पाय फल होत है, समय पाय झरि जाय।
सदा रहे नहिं एक सी, का रहिम पछिताय।।
भावार्थ
रहीम कहते हैं कि जिस तरह वृक्ष पर समय आने पर ही फल आते है तथा नियत समय पर ही उनका फिर से झङना भी शुरू हो जाता है ठीक उसी प्रकार
जीवन में सुख और दुख रूपी उतार चढ़ाव भी आते रहते हैं अत़ः क्या पछताना क्यों कि समय सदैव एक सा नहीं रहता
:::: खूबसूरत प्राणायाम ::::
अपने भविष्य को
पूरी शक्ति से अपने भीतर खींचे...
अपने वर्तमान को
अपनी क्षमता अनुसार रोक कर रखें...
अपने भूतकाल को
पूरी ताकत से बाहर निकाल दें...
यही है सर्वश्रेष्ठ जीवन योग...
--:: कुदरत का सबसे बडा सच ::--
यदि आप फूलों पर सो रहे हैं
तो ये आपकी पहली रात है l
और यदि फूल आप पर सो रहे
है तो ये आपकी आखिरी रात है l
(अजब तेरी दुनिया गज़ब तेरा खेल)
मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद
किया जाता है l
और मोमबत्ती बुझाकर जन्म
दिन मनाया जाता है l
(कैसी विडम्बना है हमारे देश की)
फूलन देवी डाकू होकर भी
चुनाव जीत गई थी l
और किरन बेदी पुलिस वाली
होकर भी हार गई l
(किस्मत के खेल निराले मेरे भैया)
कितनी अजीब दुनिया हैं, जहाँ औरतें ‘दूसरी औरतों
की शिकायते करते नहीं थकती,
जबकि पुरूष ‘दूसरी औरतों’ की तारीफ करते नहीँ
थकते !!!
पुरुष सच में महान हैं !!
हमने 5 औरतों को डव लगाया और 5 आदमियों को बियर पिलायी .. ….
आदमियों के चेहरे पर ज्यादा रंगत थी|
5 चीजें जो खत्म होने पे बहुत तकलीफ देते हैं
1. दोस्ती
2. पैसा
3. प्यार
4. रविवार और
5. इंटरनेट पेक
लास्ट वाला तो रुला ही देता है…
बोल मीठे ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती
कीमती मोबाईलो पर, घन्टियां भी नहीं आती,
घर बड़ा हो या छोटा ,
ग़र मिठास ना होंतो...
इंसान क्या , चींटियां भी नहीं आती।
गंगा में डुबकी लगाकर,तीर्थ किए हज़ार।
इनसे क्या होगा,अगर बदले नहीँ विचार।
"इस दुनियाँ के हर शख्स को नफरत है "झूठ" से...
मैं परेशान हूँ ये सोचकर, कि फिर ये "झूठ" बोलता कौन है"।
"निंदा "तो उसी की होती है
जो"जिंदा" है।
मरे हुए कि तो बस तारीफ ही होती हैं।
महसूस जब हुआ कि सारा शहर,
मुझसे जलने लगा है,
तब समझ आ गया कि अपना नाम भी,
चलने लगा है”…
सदा उनके कर्जदार रहिये जो आपके लिए कभी खुद का वक्त नहीं देखता है,
और
सदा उनसे वफ़ादार रहिये जो व्यस्त होने के बावजूद भी आपके लिए वक़्त निकालता है।
मोक्ष का एक ही मार्ग है।
और वह बिल्कुल सीधा ही है।
अब
मुशकिल उन्हें होती है।
जिनकी चाल ही टेड़ी है।
हम जब दिन की शुरुआत करते है,
तब लगता है की, पैसा ही जीवन है ..
लेकिन, जब शाम को लौट कर घर आते है,
तब लगता है, शान्ति ही जीवन है ।
फलदार पेड़ और गुणवान व्यक्ति ही झुकते है ,
सुखा पेड़ और मुर्ख व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है… वरना…
कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है.......
पानी मर्यादा तोड़े तो "विनाश"
"और"
वाणी मर्यादा तोड़े तो "सर्वनाश"
इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।
लोकहित
सूना है हजारों मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे हैं तेरे
शहर में
!
इन्सान फुटपाथ पर सोते हैं ये नजारे हैं तेरे शहर मे !!!
हाथ की लकीरें भी कितनी अजीब हैं
कमबख्त मुट्ठी में हैं पर काबू में नहीं।
सीख ले ए दिल आँखों में छुपे राज़ पढ़ने का हुनर ..!! यंहा हर शख्स अब नकाब चढ़ाए बैठा है ..!!
जीवन मंत्र
१) धीरे बोलिये शांति मिलेगी
२) अहम छोडिये बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए सुख मिलेगा. "इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
एक भक्त ने गुरुदेव से पूछा कि
"जब मृत्यु सभी की होनी है ।
तो हम साधना, सेवा और त्याग क्यों करे ?
जो इंसान मौज मस्ती करता है
मृत्यु तो उसकी भी होगी !"
गुरुदेव ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया
"बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे मार कर खा जाती है । लेकिन उन्ही दांतो से जब अपने बच्चे को पकड़ती है तो उसे मारती नहीं बहुत ही नाजुक तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा देती है दांत भी वही है मुह भी वही है पर परिणाम अलग अलग । ठीक उसी प्रकार मृत्यु भी सभी की होगी पर एक प्रभु के याद में । और दूसरा व्यर्थ के झमेले में ।"
!! प्रभु की याद से मिले स्वर्ग !!!!
!! व्यर्थ के झमेले करे बेडा गर्क!!!!
विश्व योग दिवस
स्नान तन को
ध्यान मन को
दान धन को
योग जीवन को
प्रार्थना आत्मा को
व्रत स्वास्थ को
क्षमा रिश्तो को
ओर
परोपकार किस्मत को
शुद्ध कर देता है ।
सदा न संग सहेलीयां, सदा न राजा देश !
सदा न जुग मे जीवणा , सदा न काला केश !!
सदा न फूले केतकी , सदा न सावण होय !
सदा न विपदा रह सके , सदा न सुख भी कोय !!
सदा न मौज बसंत री, सदा न ग्रिष्म भांण !
सदा न जोबन थिर रहे, सदा न संपत मांण !!
सदा न कांह की रही , गल प्रितम के बांह !
ढलतां ढलतां ढल गई , तरवर की सी छांह !!
यदि हर कोई आप से खुश है
तो ये निश्चित है कि आपने जीवन
में बहुत से समझौते किये हैं...
और
यदि आप सबसे खुश हैं
तो ये निश्चित है कि आपने लोगों
की बहुत सी ग़लतियों
को नज़रअंदाज़ किया है.
कबीर दास जी के प्रमुख दोहे
कबीर' माया पापणी, फंध ले बैठी हाटि ।
सब जग तौ फंधै पड्या,गया कबीरा काटि ॥1॥
भावार्थ - यह पापिन माया फन्दा लेकर फँसाने को बाजार में आ बैठी है । बहुत सारों पर फंन्दा डाल दिया है इसने ।पर कबीर उसे काटकर साफ बाहर निकल आया हरि भक्त पर फंन्दा डालनेवाली माया खुद ही फँस जाती है, और वह सहज ही उसे काट कर निकल आता है ।]
`कबीर' माया मोहनी, जैसी मीठी खांड ।
सतगुरु की कृपा भई, नहीं तौ करती भांड ॥2॥
भावार्थ - कबीर कहते हैं -यह मोहिनी माया शक्कर-सी स्वाद में मीठी लगती है, मुझ पर भी यह मोहिनी डाल देती पर न डाल सकी । सतगुरु की कृपा ने बचा लिया, नहीं तो यह मुझे भांड़ बना-कर छोड़ती । जहाँ-तहाँ चाहे जिसकी चाटुकारी मैं करता फिरता ।
माया मुई न मन मुवा, मरि-मरि गया सरीर ।
आसा त्रिष्णां ना मुई, यों कहि गया `कबीर' ॥3॥
भावार्थ - कबीर कहते हैं --न तो यह माया मरी और न मन ही मरा, शरीर ही बार-बार गिरते चले गये ।मैं हाथ उठाकर कहता हूँ । न तो आशा का अंत हुआ और न तृष्णा का ही ।
`कबीर' सो धन संचिये, जो आगैं कूं होइ ।
सीस चढ़ावें पोटली, ले जात न देख्या कोइ ॥4॥
भावार्थ - कबीर कहते हैं,--उसी धन का संचय करो न, जो आगे काम दे । तुम्हारे इस धन में क्या रखा है ? गठरी सिर पर रखकर किसी को भी आजतक ले जाते नहीं देखा ।
त्रिसणा सींची ना बुझै, दिन दिन बधती जाइ ।
जवासा के रूष ज्यूं, घण मेहां कुमिलाइ ॥5॥
भावार्थ - कैसी आग है यह तृष्णा की !ज्यौं-ज्यौं इसपर पानी डालो, बढ़ती ही जाती है ।
जवासे का पौधा भारी वर्षा होने पर भी कुम्हला तो जाता है, पर मरता नहीं, फिर हरा हो जाता है ।
कबीर जग की को कहै, भौजलि, बुड़ै दास ।
पारब्रह्म पति छाँड़ि करि, करैं मानि की आस ॥6॥
भावार्थ - कबीर कहते हैं-- दुनिया के लोगों की बात कौन कहे, भगवान के भक्त भी भवसागर में डूब जाते हैं । इसीलिए परब्रह्म स्वामी को छोड़कर वे दूसरों से मान-सम्मान पाने की आशा करते हैं।
राजा भोज ने कवि कालीदास से दस
सर्वश्रेष्ट सवाल किए
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ
रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है
वर्षा से भीगी मिट्टी की
सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है
"सहयोग"
10-सबसे कडवा क्या है
ऊत्तर- "सत्य"
"Life will become much more beautiful when we finaly understand
which hand is just to shake and which one is to hold"...
शिव स्तवन
दोहा
शंकर अभयंकर सुखद, प्रलयंकर परमेश।
गिरजावर कैलासघर, हिमगिरि रहण हमेश॥
छंद :त्रिभंगी
वसतौ गिरि हिम पर,अर गिरिजावर,तन बाघांबर , है धारी।
गळ राखत विषधर, भाल चंद्रधर,जटा गंगधर , त्रिपुरारी।
मन धरत उमंगधर जिणनै मुनिवर,देव दिगंबर, महादेवम्।
जय जय शिवशंकर, हे प्रलयंकर, सुंदर सुखकर, सत्य शिवम्॥1॥
नाचत नटराजम्, नवरस राजम् ,धूंधर बाजम्, छम छम छम।
जाणक घन गाजम्, झांझ पखाजम्, अजब अवाजम्, मिरदंगम्।
संग भूत समाजम्,वृषभ विराजम् गिरजाराजम् चितहरणम्।
जय जय शिव शंकर, हे प्रलयंकर, सुंदर सुखकर सत्य शिवम्॥2
शमशान रहावै,धूनि धखावै, जोग जगावै, नित प्रत हर।
डक डाक बजावै,भूत नचावै, राख रमावै निज तन पर।
अठ सिध घर आवै, नव निधि पावै, जो जश गावै, पिता परम्।
जय जय शिव शंकर हे प्रलयंकर सुंदर सुख कर सत्य शिवम्॥3
हे वासी काशी, वेस सन्यासी, अज अविनाशी, सुख राशी।
सरिता-तट- वासी, गिरि आवासी ,अरक उजासी , मित भाषी।
काटै जम फांसी, विपद विनाशी,नव निधि दासी, निरमलतम्।
जय जय शिव शंकर हे प्रलयंकर सुंदर सुखकर सत्य शिवम्॥4
माळा उतबंगा,कंठ भूजंगा,नंग धडंगा, सिर गंगा।
शगति अरधंगा, पीवण भंगा,
हणण अनंगा, बिन खंगा।
उर भरण उमंगा,लहर तरंगा, मो मन रंगा, तव चरणम्।
जय जय शिव शंकर हे प्रलयंकर सुंदर सुखकर सत्य शिवम्॥5।
जय जय विषपायी, जन सुखदायी, मन सरलाई, महिमायी।
वांछित वर दाई, रहौ सहाई , पडतौ पाई, शरणाई।
कविजन कविताई, जिण बिरदाई, यश अधिकाई, उण वधियम्
जय जय शिव शंकर, हे प्रलयंकर, सुंदर सुखकर सत्य शिवम्॥6
कर धरण पिनाकम्, हाकं बाकम्, डम्म डमाकम्, डं डाकम्।
तौ सेव सदाकम्,वांछित पाकम्,सिर पर जाकम्, पति राकम्।
धरणि पर धाकम्, आप अथाकम्, धर फरसाकम्, पी गरलम्।
जय जय शिव शंकर, हे प्रलयंकर, सुंदर सुखकर सत्य शिवम्॥7
दाहक पति रत्ती, जोगी जत्ती,संग शगत्ती, पारवती।
कर कविता कत्थी, जिम सुरसत्ती, दयी उकत्ती, आप प्रती।
सुत नरपत वृत्ति, रहत चरण रति , औ ज विनत्ती, रख शरणम्।
जय जय शिव शंकर, हे प्रलयंकर, सुंदर सुख कर, सत्य शिवम्॥8
छप्पय
महादेव मदनान्त,पिनाकी जटी परसुधर।
धुर्जट धारण गंग, अंग भसमंग धरण हर।
त्र्यंबक अंब अरधंग, दिगंबर देव अघोरी।
कापालिक करुणेश,पति गिरि राज किशोरी।
नित नरपत नें निज जाण शिशु, स्नेह सरित सरसावजो।
शिव आप तणौ शरणौ गह्यौ, दया द्रष्टि दरसावजो॥
नरपत आवड दान आशिया"वैतालिक"कृत
माता पिता के बाद सबसे
ज्यादा प्रेरणा कौन देता है???
.
.
.
.
.
. .
बस कंडक्टर
'चलिए चलिए, आगे बढिए, आगे बढिए
आगे बढ़ते रहिये'
तेरो ईश्वर तूहि है, और न दूसर सीव।
महत भूल कर आपनी, भयो तुच्छ तू जीव।।
भावार्थ
तेरा ईश्वर तु ही है और तेरा शिव भी तुं ही है अर्थात सत्यम शिवम सुंदर तुझमें में ही विद्यमान है फिर अविद्या के कारण अपने महत्व को भूलकर तू अपने को तुच्छ जीव मानने लगा है
ऐ कान्हा.......
कोई शायर तो
कोई फकीर बन जाये,
तुझे जो देखे वो
खुद तस्वीर बन जाये..
ना फूलों की ज़रूरत
ना कलियों की,
तू जहाँ पैर रख दे,
वही वृन्दावन बन जाये !
।। जय श्रीकृष्णा
एक बेटे ने पिता से पूछा - पापा ये 'सफल जीवन' क्या होता है ?
पिता, बेटे को पतंग उड़ाने ले गए।
बेटा पिता को ध्यान से पतंग उड़ाते देख रहा था...
थोड़ी देर बाद बेटा बोला,
पापा.. ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है, क्या हम इसे तोड़ दें !!
ये और ऊपर चली जाएगी...
पिता ने धागा तोड़ दिया ..
पतंग थोड़ा सा और ऊपर गई और उसके बाद लहरा कर नीचे आइ और दूर अनजान जगह पर जा कर गिर गई...
तब पिता ने बेटे को जीवन का दर्शन समझाया .,,,,
बेटा..
'जिंदगी में हम जिस ऊंचाई पर हैं..
हमें अक्सर लगता की कुछ चीजें, जिनसे हम बंधे हैं वे हमें और ऊपर जाने से रोक रही हैं
जैसे :
घर,
परिवार,
अनुशासन,
माता-पिता आदि
और हम उनसे आजाद होना चाहते हैं...
वास्तव में यही वो धागे होते हैं जो हमें उस ऊंचाई पर बना के रखते हैं..
इन धागों के बिना हम एक बार तो ऊपर जायेंगे
परन्तु
बाद में हमारा वो ही हश्र होगा जो
बिन धागे की पतंग का हुआ...'
"अतः जीवन में यदि तुम ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो, कभी भी इन धागों से रिश्ता मत तोड़ना.."
" धागे और पतंग जैसे जुड़ाव के सफल संतुलन से मिली हुई ऊंचाई को ही 'सफल जीवन' कहते हैं बेटा "
गुस्सा अकेला आता हैं
मगर हमसे सारी अच्छाई ले जाता हैं,
सब्र भी अकेला आता हैं मगर
हमें सारी अच्छाई दे जाता हैं !!
परिस्थितियां
जब विपरीत होती है,
तब व्यक्ति का
"प्रभाव और पैसा"
नहीं
"स्वभाव और सम्बंध"
काम आते है
आपका जीवन कितना ही अच्छा क्यों न हो पर एक बात ध्यान रखे की जहा आपका एक अवगुण सार्वजनिक हुआ, समाज दो मिनिट मे आपकी मेगी जेसी हालात कर देगा
आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - रोड वही रहेगी.
आप इकॉनामी क्लास में सफर करे या बिज़नस में, - आपका
वक्त तो उतना ही कटेगा.
आप टाइटन पहने या रोलेक्स, - समय वही रहेगा.
आपके पास एप्पल हो या सेमसंग - आपको कॉल लगाने वाले
लोग नहीं बदलेंगे..!
भव्य जीवन की लालसा रखने या जीने में कोई बुराई नहीं हें,
लेकिन सावधान रहे
क्योंकि जरूरते पूरी हो सकती हें, तृष्णा नहीं !
एक सच यै भी है की-
" पैसे वालो का आधा पैसा तो ये जताने में चला जाता है की
वे भी पैसे वाले है। ...........
जीवन का एक महत्वपूर्ण सत्य
असफलता अनाथ होती है..
लेकिन..
सफलता के रिश्तेदार बहुत होते हैं.
☎ When our phone hangs or works slow,
✂ we delete all the unwanted pics, files & data...
In the Same way when our life hangs or slows down,
let us delete unwanted worries & get some extra space to enjoy it fully.
मंजिल मिले ना मिले
ये तो मुकदर की बात है!
हम कोशिश भी ना करे
ये तो गलत बात है...
जिन्दगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी जीना सीख लो..
"मैं श्रेष्ठ हूँ" यह आत्मविश्वास है लेकिन "सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ" यह अहंकार है।
सुकून उतना ही देना
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना कि
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो कि
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना कि
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों कि
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना कि
औरों पर बोझ न बन जाएँ .
जीवन में आपसे कौन मिलेगा,
ये समय तय करेगा।
जीवन में आप किस से मिलेंगे,
ये आपका दिल तय करेगा।
परंतु
जीवन में आप किस-किस के दिल में बने रहेंगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग उसे नष्ट करता है,
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच ही नष्ट कर सकती है...!!
सोच अच्छी रखो,
नीश्चित अच्छा ही होगा
आपका दिन मंगल मय हो
Anger is the wind that blows away the lamp of our intellect.
Avoid anger.
क्रोध वह हवा है जो हमारी बुद्धि के दीप को बुझा देती है।
क्रोध से बचें।
भारत में महाभारत का निम्नलिखित श्लोक अधूरा क्यों पढाया जाता है ??
गांधी की वजह से।।
"अहिंसा परमो धर्मः"जबकि पूर्ण श्लोक इस तरह से है।
"अहिंसा परमो धर्मः धर्महिंसा तदैव च: l
"अहिंसा मनुष्य का परम धर्म है और धर्म की रक्षा के लिए हिंसा करना उस से भी श्रेष्ठ है... क्या हमारे कोइ भी भगवान् बिना शस्त्र के हैं?
वंदे मातरम् ...
◆ नदी में पानी मीठा रहता है
क्योंकि वो देती रहती है,
◆ सागर का पानी खारा रहता है क्योंकि वो लेता रहता है,
◆ नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है
क्योंकि वो रुका रहता है..!
→ अपना जीवन भी वैसा ही है, देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे
→ लेते रहेंगे तो खारे लगेंगे
→ रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
"हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..
।।बहुत सुन्दर सन्देश।।
"गीता" मे लिखा है
अगर आपको कोई अच्छा लगता है
तो अच्छा वो नहीं,
बल्कि अच्छे आप हो.....!!
क्योंकि
उसमें अच्छाई देखने वाली
"नजर" आपके पास है...
।।।।।
जिंदगी में हद से ज्यादा ख़ुशी
और हद से ज्यादा गम का कभी किसी से इज़हार मत करना,
क्योंकि, ये दुनिया बड़ी ज़ालिम है,
हद से ज्यादा ख़ुशी पर 'नज़र'
और हद से ज्यादा गम पर 'नमक' लगाती है.