एक भक्त ने गुरुदेव से पूछा कि
"जब मृत्यु सभी की होनी है ।
तो हम साधना, सेवा और त्याग क्यों करे ?
जो इंसान मौज मस्ती करता है
मृत्यु तो उसकी भी होगी !"
गुरुदेव ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया
"बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे मार कर खा जाती है । लेकिन उन्ही दांतो से जब अपने बच्चे को पकड़ती है तो उसे मारती नहीं बहुत ही नाजुक तरीके से एक जगह से दूसरी जगह पंहुचा देती है दांत भी वही है मुह भी वही है पर परिणाम अलग अलग । ठीक उसी प्रकार मृत्यु भी सभी की होगी पर एक प्रभु के याद में । और दूसरा व्यर्थ के झमेले में ।"
!! प्रभु की याद से मिले स्वर्ग !!!!
!! व्यर्थ के झमेले करे बेडा गर्क!!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें