शुक्रवार, 24 जुलाई 2015

नरम दिल वाले

लोग समझते हैं कि नरम दिल वाले बेवकूफ होते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि नरम दिल वाले बेवकूफ नही होते, वे बखूबी ये जानते हैं कि लोग उनके साथ क्या कर रहे हैं, पर हर बार लोगों को माफ करना यह जाहिर करता है कि वो एक खूबसूरत "दिल" के मालिक हैं और वे "रिश्तों" को सँभालना बखूबी जानते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें