मंगलवार, 14 अप्रैल 2015

रहिमन छोटे नरन से


रहिमन छोटे नरन से, होत बङो नहीं काम।
मढो नगाङो ना बने, सौ चूहे के चाम।।
भावार्थ
छोटी सोच व संकीर्ण प्रवृति के लोगोंसे बङे काम की अपेक्षा नहीं की जा सकती है जिस प्रकार भले ही सौ चूहों की खाल ले लो उससे नगाङा नहीं बनाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें