गुरुवार, 21 मई 2015

गर्मी किस बात पर होगी...

एक इन्सान ने घड़े से पूछा,
कि तुम इतने ठंडे क्यों और कैसे रहते हो?

अति अर्थ पूर्ण उत्तर था घड़े का: 
जिसका  अतीत  भी  मिट्टी,  और भविष्य भी मिट्टी,
उसे गर्मी किस बात पर होगी...

ये छोटी सी बात हर इंसान भी यदि समझ सके तो कितना अच्छा हो  ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें