शनिवार, 16 मई 2015

बातें झोंकों के साथ

बातें झोंकों के साथ हवा में
जल्द ही फैल जाती हैं;
ज़रा संभल के बोलना,
लौटती है तो रूप बदल
के आती हैं

धनवान बनने के लिए
एक-एक कण का
संग्रह करना पडता है,
और
गुणवान बनने के लिए एक एक क्षण का
सदुपयोग करना पडता है.

"हमारा चरित्र कितना भी निश्चय क्यों न हो, उस पर संगत का असर अवश्य पड़ता है...!!!"

आपका दिन आनंदमय हो सा...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें