मंगलवार, 26 मई 2015

सौ हाथ से कमाओ

वेद में बताया है कि -सौ हाथ से कमाओ। और थोडा थोडा हजारों हाथ तक पहुंचाओ भी , अर्थात योग्य पात्रों को दान भी दो । परन्तु लोग इन दो में से एक ही बात पढते हैं, दूसरी नहीं ।
धन से मनुष्य का मूल्य अधिक है। लोगों ने भयंकर भूल कर रखी है कि मनुष्य के जीवन निर्माण पर कम बल लगाते हैं और धन कमाने पर अधिक । जिस भूल का परिणाम भी प्रत्यक्ष भोग रहे हैं। अब भी समय है, संभल जाओ। अन्यथा बहुत पछताना पडेगा ।
बिना स्वयं परिश्रम किए बना बनाया धन मिल जाए, तो प्रायः वह बुद्धि को बिगाडता ही है । कोई पूर्व जन्म का संस्कारी व्यक्ति ही इस दोष से बच पाता है ।  इसलिए बच्चों को संस्कार अधिक देवें, धन नहीं -----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें