सोने में जब जड़ कर हीरा,
आभूषण बन जाता है,
वह आभूषण फिर सोने का नही,
हीरे का कहलाता है ।
"काया इंसान की सोना है,
और कर्म हीरा कहलाता है,
कर्मो के निखार से ही,
मूल्य सोने का बढ़ जाता है.।
"कल का दिन किसने देखा है, आज का दिन हम खोएँ क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोएँ क्यों.?"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें