सुमिरन करले मेरे मना,
तेरी बीती उमर हरिनाम बिना ।
कूप नीर बिनु, धेनु छीर बिनु,
धरती मेह बिना ।
जैसे तरुवर फल बिन हीना,
तैसे ही प्राणी हरिनाम बिना ।
देह नैन बिनु, रैन चाँद बिनु,
मंदिर दीप बिना ।
जैसे पंडित वेद बिहीना,
तैसे ही प्राणी हरिनाम बिना ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें